बोंगा गांव में चलाया स्वच्छता अभियान

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जन शिक्षण संस्थान उत्तरकाशी के तत्वावधान में स्वच्छता लक्ष्य इकाइयां के तहत विकासखंड भटवाड़ी  के बोंगा गांव में संस्था के साथ साथ ग्रामीणों ने श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया।
      स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के अन्तर्गत शुरू हुआ  स्वच्छता ही सेवा अभियान 14 सितंबर से 01 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। जिसका विषय 'स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता' रहेगा। इस कार्यक्रम का समापन 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस समारोह के साथ होगा।
     जन शिक्षण संस्थान के द्वारा  इस अभियान पर तीन मुख्य गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। पहला स्वच्छता की भागीदारी, जिसके अंतर्गत साफ सफाई जैसी गतिविधियों के साथ नागरिकों, समुदायों और संगठनों  को शामिल करना है। दूसरा श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता के तहत ग्रामीण क्षेत्रों को लक्ष्य कर सामुदायिक भागीदारी के साथ मेगा स्वच्छता अभियान चलाया जाना है सामिल रहेगा।
       कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारी जगरोशन सिंह, प्रशिक्षिका कमलेश्वरी भंडारी के अलावा बोंगा गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार