अपराधियों में होगा पुलिस का खोफ तथा आम लोगों को होगी पुलिस से उम्मीद : एसपी अमित श्रीवास्तव

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : 
उत्तरकाशी जिले के नए एसपी अमित श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता कर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई  पदभार ग्रहण करने के पश्चात पुलिस कप्तान ने सभी थानाध्यक्षों की बैठक कर जिले की स्थिति को समझा उन्होंने बताया कि पुलिस जनता के साथ तालमेल बैठाकर जिले में नशे के बढ़ते चलन को लेकर बृहद जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया जाएगा तथा को लोग नशे के कारोबार में संलिप्त होंगे उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी । जिले में अपराध नियन्त्रण को लेकर सभी थानों और चोकियो में तैनात पुलिकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है। चारधाम यात्रा को देखते हुए रोड मेप तैयार कर  पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए है चारधाम यात्रा को सरल और सुगम संचालित करना पुलिस की प्राथिक्ता रहेगी। उन्होंने बताया कि आपराधिक प्रवृति के लोगो में पुलिस का खैप हो और आम लोगो को पुलिस से सुरक्षा की उम्मीद हो जिले में ऐसा माहौल तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध को लेकर एक सीओ के नेतृव में एस आई टी का गठन किया जाएगा जिसकी नजर जिले के लोगो के साथ हो रहे सभी साइबर अपराधों पर होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार