न्याय पंचायत गेवला में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत फेडरेशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी   विकासखण्ड हुण्डा की न्याय पंचायत गेवला (ब्रह‌मरखाल) में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत क्लस्टर लेवल फेडरेशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा की अध्यक्षता स्मिता अवस्थी ने की। आम सभा में मुख्य अतिथि विधायक संजय दोभान , विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र कोहली  (ब्लॉक प्रमुख दुण्ण) एवं जिला विकास अधिकारी रमेश चन्द्र ने व बीडीओ प्रकाश पंवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
बैठक में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 516 महिलाओं ने भाग लिया। योजनाओं की विस्तृत जानकारी  बीडीओ प्रकाश पंवार, बीएमएम  इन्दर थापा एवं ग्रुप प्रमोटर कुशमलता नेगी द्वारा दी गई। विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने फेडरेशन को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की गई।

फेडरेशन की कार्यकारिणी के चुनाव में स्मिता अवस्थी को अध्यक्ष पद हेतु चुना गया। आम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना की महिला लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु 50 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा चेक वितरण भी किए गए।

इस मौके पर फेडरेशन के अतिरिक्त क्षेत्रीय महिला प्रतिनिधियों, सुनील अग्निहोत्री,  नवीन पवार, नकिया  एवं अन्य क्षेत्रीय कार्मिक भी उपस्थित रहे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार