"गंगोत्री मेल" न्यूज पोर्टल। की खबर का असर जोशियाड़ा झूला पुल के दोनों खूंटों पर हुई विद्युत व्यवस्था सुचारू

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : गंगोत्री मेल न्यूज पोर्टल की खबर का एकबार फिर से असर हुआ है गंगोत्री मेल ने जोशियाड़ा झूला पुल पर विद्युत प्रकाश न होने की खबर को 29 जुलाई को प्रमुखता से प्रचारित व प्रसारित किया था जिस पर बाड़ाहाट पालिका ने तत्काल संज्ञान लेकर 30 जुलाई को पुल के दोनों खुंटो पर विद्युत व्यवस्था सुचारू कर क्षेत्र के हजारों लोगों की जन भावनाओ का सम्मान किया है तथा यह भी साबित किया है कि पालिका प्रशासन शहर के लोगो की हर परेशानियों में शहर वासियों के साथ खड़ा है।। 
     गंगोत्री मेल उत्तरकाशी शहर ,जिले व प्रदेश के उन सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाता है जिसका सीधा सम्बन्ध आम जन मानस से होता है। आगे भी किसी नए मुद्दी के साथ अपनी जिम्मेदारी के लिए हम कटिबद्ध है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार