ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने पुतली गांव में किया यज्ञशाला का उदघाटन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : सीमांत विकास खण्ड भटवाड़ी के पुराली गांव में ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने यज्ञशाला का उदघाटन कर ग्रामीणों को यज्ञशाला के रूप में सौगात डर है।
 आगामी दिनांक 24 जुलाई से पुराली गांव में शिवमहापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसको देखते हुए उन्होंने क्षेत्र पंचायत निधि से निर्मित यज्ञशाला का विधिविधान, पूजा अर्चना और रिब्बन काटकर शुभारंभ किया है।
इस कार्य के लिए पूराली ग्राम वासियों ने ब्लॉक प्रमुख का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनका सहयोग विकास कार्यों के अलावा अध्यात्मिक ,धार्मिक आयोजनों में भी हमेशा बढ़ चढ़कर रहता है ,और उन्हीं के सौजन्य से भव्य और दिव्य यज्ञशाला का भी निर्माण कराया गया है , जिसका शिव महापुराण से ठीक 3 दिन पहले विधिविधान के साथ उद्घाटन हो चुका है इस वर्ष शिव महापुाण कथा के दौरान हवन और वेदी इसी यज्ञशाला के अंदर स्थापित होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार