स्विधिक शिविर : स्कूली छात्र छात्राओं को बाल कल्याण से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी

रंजू रावत
देहरादून :  गुरु राम राय इंटर कॉलेज मथुरावाला देहरादून में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं को बाल कल्याण की गतिविधियों के अलावा अन्य विधिक जानकारी देकर जागरूक किया गया।
                    शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा रश्मि कुल श्रेष्ठ ने स्कूली छात्रों को बाल कल्याण की गतिविधियों से अवगत कराया साथ ही किशोर किशोरियों को बाल कल्याण सहभागिता का आश्वासन भी दिया । बाल कल्याण समिति के सदस्य दिगंबर चौहान ने भी उपस्थित छात्रों को बाल कल्याण समिति की स्पोंसर शिप योजना की जानकारी दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से पीएलवी  रंजू देवी ने 11 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार कर पेंपलेट वितरित किए इसके अलावा उन्होंने  विधिक सहायता की निःशुल्क अधिवक्ता के जानकारी छात्रों को दी। व छात्रों को नशे से दूर रहने की सलाह दी। प्रधानाचार्य दिनेश डोबरियाल ने शिविर को ज्ञान वर्धक बताया साथ ही ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून का आभार जताया
              शिविर में बीर बाला बलोदी बीना रावत के अलावा स्कूली छात्र छात्रा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार