मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में लगी आग

उत्तरकाशी, 27 मई   : मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में आग लगने की सूचना है। ग्राम प्रधान सालरा द्वारा इस सम्बंध में सूचना दिए जाने क पर  एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी है।  मोरी से अग्निशमन टीम , मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा विभाग टीम भी मौके के लिए रवाना हो चुके है।
            डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने एसडीएम पुरोला व तहसीलदार मोरी से घटना के बावत जानकारी लेकर मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए  हेलीकॉप्टर भेजे जाने को लेकर वायु सेना से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। प्रशासन ने ग्राम प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों से संपर्क बनाए हुए है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार