पिट्स बीएड कॉलेज के छात्रों और अध्यपको ने मतदान जागरूकता रैली निकाल कर अधिक से अधिक मतदान को लेकर जागरूक किया

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  पिट्स बीएड कॉलेज के छात्र छात्राओं व अध्यापकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल करमानपुर के ग्रामीणों को मतदान को लेकर जागरूक किय व मतदान को लेकर सपथ दिलाई।
            मानपुर स्थित पिट्स बीएड कॉलेज के छात्रों ने मानपुर गाँव व आसपास के क्षेत्रों में रैली निकाल कर मतदान को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। छात्रों ने। विभिन्न श्लोगनो के माध्यम से लोकसभा के महा पर्व में एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। पिट्स के छात्रों ने पोस्टर पेंटिंग के माध्यम से भी ग्रामीणों को प्रेरित किया।
         जागरूकता रैली में डॉ एस9एस0 मेहरा ,डॉ रीना ,डॉ आँचल राणा ,मायाराम राणा ,संदीप सिलवाल ,पवन गुसाईं ,गणपति अवस्थी ,विजय रावत ,दलबीर सिंह ,वर्षा ,सुरभि आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार