टिहरी लोकसभा क्षेत्र में बदलाव की बयार चल रही है : जोत सिंह गुनसोला

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी/भटवाड़ी :  कांग्रेस पार्टी के टिहरी लोकसभा प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने उत्तरकाशी जिले के विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभाएं कर अपने लिए वोट मांग रहे है। 
 मंगलवार  को उत्तरकाशी के हनुमान चोक,भटवाड़ी आदि जगहों पर सभा कर वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार की नाकामयावी को जनता के सामने गिनाया।  उन्होंने कहा कि टिहरी लोकसभा  क्षेत्र में इस बार परिवर्तन की बयार है।  उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों में टिहरी लोकसभा में कितना विकास के नाम पर क्या हुआ, ये बात सबको पता है। 

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि देश में वर्तमान सरकार तानाशाही पर उतरी हुई है। उत्तरखण्ड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड कको लेकर निशाना साधते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि हमारे देश के पीएम मन की बात करते हों और न्याय की बात पर चुप रहते हों। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भर्ती घोटालों की जांच को सीबीआई से न करवाकर केवल खाना पूर्ति कर छोड़ दिया है। उन्होंने भटवाड़ी की नुकड़ सभा मे बिना नाम लिए कांग्रेस छोड़ भजपा में गए नेताओ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जांच और ईडी के डर से ये लोग पार्टी छोड़ कर गए है जबकि यह समय तो वर्तमान सरकार को सबक सिखाने का है और वे लोग पीठ दिखा कर भाग गए।
       भटवाड़ी की नुकड़ सभा मे पूर्व राज्य मंत्री घन्नानन्द नौटियाल, मनमोहन मल्ल,जगमोहन रावत आदि ने भी जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार