पर्यटक शैलानियों के लिए खुले गंगोत्री नेशनल पार्क के चारो गेट

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जिंदगी की भागदौड़ से यदि शुकुन पाना चाहते हो तो चले आइए गंगोत्री नेशनल पार्क की और यहां पर वन्य जीवों के अलावा प्राकृतिक सुंदरता के मनमोहक नजारो का आनंद उठा सकते है आप पार्क क्षेत्र के अन्दर।
                   वन क्षेत्राधिकारी गंगोत्री नेशनल पार्क प्रदीप बिष्ट ने बताया कि गंगोत्री नेशनल पार्क के चारो गेट पर्यटक शैलानियों के लिए खोल दिए गए है। देश विदेश से आनेवाले पर्यटक कर पाएंगे प्राकृतिक छटाओं से लबरेज नीलांग घाटी का दीदार।
            उन्होंने बताया कि सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात पार्क प्रशासन के द्वारा गरतांग गली सहित पार्क के चारो गेट पर्यटकों के लिए खोल दिए गए है। आज से यहां आनेवाले पर्यटकों को हो पायेंगे प्रकृति की अनुपम छटाओं के दीदार।  उन्होंने बताया कि पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर पार्क प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए है पार्क के अंदर जाते समय हर पर्यटक का प्रवेश पास बनाया जाएगा पार्क के अंदर प्रवेश पास बनाना जरूरी होगा जिसके लिए पार्क प्रशासन के द्वारा हर गेट पर वन कर्मी तैनात किए है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार