स्कूली छात्र छात्राओं को "बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण अधिनियम 2015" की जानकारी दी

रंजू रावत
देहरादून :  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून के तत्वावधान सुमन नगर देहरादून में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं को विभिन्न कानूनी जानकारी दी गयी।
          बुधवार को श्री गोवर्धन विधा मंदिर इंटर कॉलेज सुमन नगर देहरादून में विधिक जागरूकता शिविर में सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून  हर्ष यादव ने  उपस्थित  छात्र छात्राओं को को  "बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण अधिनियम 2015" सम्बंधित जानकारी विस्तार पूर्वक साझा की तथा बच्चों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की नसीहत दी। साथ ही उन्होंने ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली विधिक सहायताओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी । 
       शिविर में प्रधानाचार्य आशुतोष शर्मा, अलका बहुगुणा , शिव गोविंद प्राविधिक कार्यकर्ता सीमा कटारिया, रंजू देवी के अलावा स्कूली छात्र छात्रा मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार