विध्यायक सुरेश चौहान ने श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत मजदूरों को बांटे बहु उपयोगी किट

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  श्रम विभाग के माध्यम से श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत गरीब मजदूरों को गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने रविवार को अपने कैम्प कार्यालय गंगोत्री भवन उत्तरकाशी में बहु उपयोगी किट वितरित किए। 
               जिसको लेने के लिए क्षेत्र के दूरदराज़ गांव से आए श्रमिको ने इसका लाभ लिया, साथ ही विधायक ने वहां मौजूद सभी लोगों को श्रम विभाग द्वारा दी जाने वाली योजनाएं बताकर जागरूक रहने की अपील की । भारत मजदूर संगठन उत्तरकाशी उत्तराखंड के अध्यक्ष बृजपाल सिंह ने गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनके द्वारा मजदूरों की लंबे समस्य से लमवित मांगो पूरी हुई है और आगे भी मजदूरों के हितों के लिए इसी तरह काम करने की अपेक्षा की है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार