गंगा की लहरों के बीच राफ्टिंग के रोमांचक साहसिक खेल के जरिए युवा मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में मतदाताओं को मतदान को प्रेरित करने को लेकर नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला मुख्यालय में गंगा की लहरों पर राफ्टिंग के रोमांचक साहसिक खेल के जरिए युवा मतदाताओं को मतदान में बढ-चढ कर भाग लेने का आह्वान किया गया।
          साहसिक पर्यटन विभाग के तत्वावधान में स्वीप कार्यक्रम के तहत शहरी युवाओं पर केन्द्रित आज के जागरूकता अभियान में तिलोथ से लेकर जोशियाड़ा बैराज तक आयोजित राफ्टिंग कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ जय किशन ने तिलोथ पुल के समीप किया । इस दौरान उन्होंने ने इंवेंट के प्रतिभागी 40 से अधिक युवाओं व अन्य उपस्थित लोगों को शत् प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई व हस्ताक्षर अभियान चलाया। 
                         कार्यक्रम में दौरान जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी मोहम्मद अली, आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी एवं क्यूआरटी टीम, एसडीआरएफ से शक्ति रमोला एवं टीम तथा जिला स्काउट गाइड समन्वयक मंगल सिंह पवार एवं किशन सिंह राणा उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार