उत्तरकाशी : युवाओं ने अपने अपने बूथों पर बॉबी पंवार को आगे रखकर जीत दिलाने का लिया संकल्प

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : बॉबी पंवार के समर्थन में उत्तरकाशी के युवाओं ने बैठक आयोजित की जिसमे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।
         बैठक में गंगोत्री विधानसभा के विभिन्न बूथों से युवाओं को सहयोग की अपील की गई। इस युवाओं ने बॉबी पंवार को टिहरी संसदीय क्षेत्र से सांसद पद पर अपने अपने बूथ से आगे रखने व विजय दिलाने का संकल्प लिया।
              इस अवसर पर अमरीकन पुरी , देवराज बिष्ट ,कुलदीप नौटियाल,आकाश भट्ट,अर्जुन चौहान,आयुष बिष्ट आदि युवा साथी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार