भजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने किया चुनावी प्रचार तेज , उत्तरकाशी जिले के कई गावो में किया जन सम्पर्क

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। अपने दो दिवसीय जनपद उत्तरकाशी के चुनाव प्रचार के दौरान गंगोत्री विधानसभा भ्रमण पर आयी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने  गाजणा धौंन्तरी एवं धनारी क्षेत्र के पिपली में जनसभा आयोजित की।  इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने लोगों से अपील कर अपने लिए बोट मांग मांगे तथा जनता को केन्द्र में मोदी सरकार को फिर एकबार जीत दिलाने का आग्रह किया।  इस दौरान गंगोत्री क्षेत्र के विधायक श्री सुरेश सिंह चौहान व पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण व ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने भी भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बोट मांगे तथा केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गिनाने के साथ साथ जनता से भाजपा के 400 पार का लक्ष्य साकार करने को अपील की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार