पीजी कॉलेज उत्तरकाशी के इतिहास विभाग में वार्षिक विभागीय परिषद का आयोजन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में इतिहास विभाग के तत्वावधान में वार्षिक विभागीय परिषद का आयोजन हुआ। जिसमे इतिहास विभाग के द्वारा छात्र छात्रओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए भाषण, पोस्टर एवं क्विज का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में इतिहास विभाग के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
         भाषण प्रतियोगिता में संकीत राणा ने प्रथम, नवनीत कुकरेती ने द्वितीय तथा निमिष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया..
वही पोस्टर प्रतियोगिता में निकिता ने प्रथम,दीया राणा ने द्वितीय तथा संकीत राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया..
क्विज प्रतियोगिता में अमृता राणा ने प्रथम,नवनीत कुकरेती ने द्वितीय तथा निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी में गोल्ड मैडल प्राप्त छात्र दुर्गेश सिंह असवाल एवं नेट, सेट एग्जाम क्वालीफाई किये पूर्व छात्रों सतीश सिंह राणा, महेश राणा, विशाखा को भी मौजूद रहे इन्हें  प्रोफेसर सुरेश ममगाईं द्वारा लिखित पुस्तक 'गढ़वाल इतिहास संस्कृति भाषा एवं साहित्य' को भेंट कर सम्मानित किया गया। अलग अलग प्रतियोताओ में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को इतिहास से जुड़ी विभिन्न लेखकों की पुस्तके भेंट की गयी।
           कार्यक्रम में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रमेश सिंह, डॉ अंजना रावत एवं डॉ शिवम राज चौहानके अलावा महा विद्यालय के छात्र छात्रा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार