उत्तराखंड में बर्फबारी का नजारा हुआ मनमोहक , पर्यटन ब्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तराखंड में बर्फबारी का नजारा उत्तराखंड वासियो के चेहरों पर मुस्कान  लेकर आया है। उत्तरकाण्ड की विभिन्न ऊंची हिमालयी चोंटीयो सहित विभिन्न क्षेत्रों में बर्फबारी का नजारा मनमोहक हो रखा है।
         उत्तरखण्ड के लोगो लोग विगत महीनों से कोरी ठंड के कारण ठिठुर रहे थे कल से उत्तराखंड पर अचानक इन्द्र देव प्रशन्न हुए पहले बारिश और रात में ही बर्फबारी हुई उच्च हिमालयी क्षेत्रो के ग्रामीणों ने सुबह होते ही अपने आसपास का नजारा बर्फ की सफेद चादर ओढ़े देखा तो खुशी से झूम उठे। 
       उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील,गंगोत्री यमुनोत्री , दयारा बुग्याल , गिडारा बुग्याल , जोराह बुग्याल,राड़ी टॉप , चोरनगिखाल कुशकल्याण बुग्याल आदि ऊँचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई है जिसका शैआणियो ने जमकर लुफ्त ठहाया है । लंबे समय बाद हुई बर्फबारी से निचले इलाकों में शीत लहर चल रही है ठंड से बचने के लिए लोगगरम कपड़ो और अलाव का सहारा ले रहे हैं। लंबे समय के इंतजार के बाद जानकार फसलों को लेकर बारिश और बर्फबारी को बेहद लाभकारी मान रहे हैं। 
     पर्यटन व्यवसायी भी बर्फबारी को लेकर अपने ब्यवसाय को लेकर लंबे से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे कल से हुई बर्फबारी से वे भी खुश नजर आ रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन