खेल महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : खेल महाकुंभ 2023 की तैयारियों को लेकर विकासखण्ड भटवाड़ी में जिला युवा कल्याण के द्वारा ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई।
 बैठक में ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने कहा कि खेल महाकुंभ के आयोजन से ग्रामीण अंचल में रहने वाले युवाओं में खेल भवना सृजित होगी और ग्रामीण युवा शाररिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे ।
उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ में एथलीट व कबड्डी में 14/17/19 वर्ष के बालक और बालिका प्रतिभाग करेंगे। इन्होंने बताया कि इस वर्ष न्याय पंचायत स्तर व विकासखण्ड स्तर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय बिजेताओ को नगद पुरुष्कार रखा गया है। जिसमे न्याय पंचायत स्तर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय को 300,200 व 150 रुपये तथा विकासखण्ड स्तर पर 500,400 व 300 रुपये नगद पुरुष्कार  रखा गया है।
बैठक में बीडीओ डॉ अमित मंमगाई, खण्ड शिक्षा अधिकारी ,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवेश पैन्यूली के अलावा न्याय पंचायत स्तर के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा क्रीड़ाध्यक्ष मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार