तहसील मुख्यालय भटवाड़ी की रामलीला होगी पाँच गांवों के मालगुजारों के निर्देशन में

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी विकासखण्ड में भटवाड़ी , रैथल , बन्द्राणी , नटीन  और क्यार्क इन पांचों गांवों में  आज भी मालगुजारी प्रथा कायम है जो काम चुने हुए प्रतिनिधि नही कर सकते उस काम को इन गांवों में मालगुजार चुटिकियो में कर देते है।
      तहसील मुख्यालय में आगामी 24 अक्टूबर से होने वाली रामलीला। को लेकर रामलीला समिति के अध्यक्ष लोकमणि रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समिति के पदाधिकारियों के अलावा अतिथि स्वागत समिति में पाँच गाँव के मालगुजार भी रामलीला देखने आए मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथियो का स्वागत करने के अलावा रामलीला समिति को रामलीला को भव्य रूप देने में अपने सुझाव व निर्देशन करेंगे जिससे भटवाड़ी की रामलीला को और भव्य रूप दिया जा सके।
     बैठक में मालगुजार भटवाड़ी  भगवती प्रसाद नौटियाल, मालगुजार रैथल किशन सिंह राणा , मालगुजार क्यार्क शिवेंद्र सिंह , मालगुजार नटीन बच्चन सिंह रावत , मालगुजार बन्द्राणी सुन्दर सिंह के अलावा गणेश फूल, कन्हैया कुमार , ललित नौटियाल ,संजय सेमवाल , विनोद रतूड़ी , बीरेंद्र नौटियाल , अभिजीत नौटियाल, अखिलेश सीमवाल , प्रभात नौटियाल , कपिल नौटियाल , आयुष नौटियाल , ऋषभ सीमवाल आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार