साड़ग गाँव में विधिक शिविर लगाकर किया जागरूक

गंगोत्री मेल व्यूरो
उत्तरकाशी :  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से सड़क सुरक्षा , महिला जागरूकता तथा अन्य विषयों को लेकर साड़ग गाँव मे विधिक शिविर लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। 
विकासखण्ड भटवाड़ी के साड़ग गाँव मे प्रधान सावित्री देवी की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पीएलवी राजेश रतूड़ी ने ग्रामीणों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रस्तावना और क्रिय कलाप कैसे करता है की जानकारी दी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान सीनियर जज सी.डी ने ग्रामीणों को महिला अधिकार , महिला हिंसा , साइबर अपराध , नशा उन्मूलन , कूड़ा निस्तारण आदि विषयों को लेकर विस्तार से बताया तथा सजग रहने की नसीहत दी। उन्होंने कहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर उन शोषित और वंचित लोगो की मदद के लिए खड़ा है जो समाज से कटा हुआ है उन्हें समाज के साथ मुख्यधारा में लाना हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा छोटे बचबच्चो को माता पिता किसी भी हाल में अपने वाहनों को चलाने की अनुमति बिल्कुल न दे ताकि बढ़ती दुर्घटनाओं को रोका जा सके ।
शिविर में एआरटीओ रूपेश गढ़वाली ने भी सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत ग्रामीणों को मोटर अधिनियम व चालानी की जानकारी दी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार