कागजो में उलझ कर रह गयी साड़ग गाँव की 1 किमी सड़क निर्माण योजना

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विकासखण्ड भटवाड़ी के साड़ग गाँव के ग्रामीणों के लिए गाँव तक सड़क पहुँचना दिवा स्वप्न् जेसा साबित हो रहा है जबकि वर्तमान केंद्र सरकार व राज्य सरकार हर गाँव को सड़क से जोड़ने का दावा करते हो।  बावजूद वर्ष 2016 से लेकर आजतक साड़ग गाँव तक 1 किमी सड़क नही पहुँच पाई है। 
       ग्राम प्रधान साड़ग सावित्री देवी ने बताया कि पूर्व में साड़ग गाँव कुरोली का उप गाँव हुआ करता था ग्रामीण वर्ष 2016 से ही साड़ग गाँव तक  लगभग 1 किलोमीटर सड़क पहुंचाने को लेकर  शासन प्रशासन से मेरा गाँव सड़क योजना के अंतर्गत माँग कर रहे हैं। आजतक सड़क देने के बजाय मामला कागजो और फाइलों में अटका पड़ा है। ऐसा नही है कि ग्रामीणों ने किसी जन प्रतिनिधि से सड़क की गुहार न लगाई हो सभी से निराशा ही हाथ लगी है। सभी विभागों की एनओसी होने के बावजूद  साड़ग मोटर मार्ग लटका हुआ है।  गाँव तक मोटर मार्ग पहुंचाने को लेकर ग्रामीणों ने जिले के सभी आला अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटकर थक चुके हैं लगभग 6 वर्ष के लंबे संघर्ष के बावजूद भी मामला कागजो में ही अटका हुआ है। अब ग्रामीणों को वर्तमान विधायक से उम्मीद जगी है अब देखने वाली बात यह होगी कि विधायक सुरेश चौहान साड़ग गाँव के ग्रामीणों का गाँव तक सड़क पहुंचने का सपना पूरा कर पाएंगे या फिर साड़ग वासियो के लिए गाँव तक सड़क पहुंचना दिवा स्वप्न ही बना रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार