डीएम अभिषेक रुहेला से बात करते हुए गुजरात की महिला यात्री बोली गढ़वाली बहुत अच्छे है

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले के डीएम अभिषेक रुहेला ने विगत दिवस तहसील भटवाड़ी के गंगनानी के समीप हुए बस हादसे की कमान संभाले हुए बस में सवार सभी घायल यात्रियों का रेस्क्यू कर पीएचसी भटवाड़ी तथा जिला चिकित्सालय पहुचाकर घायलों से इलाज के दौरान बातचीत कर उनका हाल जाना। गुजरात की महिला यात्री से उनका हाल पूछ रहे थे तो महिला यात्री ने जिला प्रशासन के द्वारा किये गए सफल रेस्क्यू की सराहना करते हुए गढ़वालियों की जमकर तारीफ की डीएम उत्तरकाशी ने सभी यात्रियों को समुचित इलाज का भरोसा देते हुए कहा कि जबतक सभी यात्रियों को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ नही मिलता है तब तक सभी चिकित्सको की देखरेख में ही रहेंगे।
गुजराती महिला यात्री और डीएम की बातचीत की वीडियो सुरक्षित

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार