8 अगस्त को होगा शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  यदि आपको उत्तरकाशी जिले के किसी विभाग की कार्यशैली से नाराज हो या किसी सरकारी विभाग में आपका कोई मामला रुका हुआ है तो मंगलवार 8 अगस्त को 11 बजे से जिला कार्यालय सभागार में शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। बैठक के दौरान जिला योजना की प्रगति एवं सी.एम. हेल्पलाईन शिकायती प्रकरणों की समीक्षा भी की जाएगी।

जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने जिले में प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को शिकायत निवारण जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन करने के आदेश दिए हैं। इस माह के दूसरे मंगलवार 8 अगस्त को आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, खण्ड विकास अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के  क्षेत्रीय अधिकारियों और दूरसंचार विभाग के अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार