खुशखबरी : पीएचसी भटवाड़ी में ग्रामीणों को आपात काल के समय मिल पाएगी एक्सरे की सुविधा : डॉ वेद प्रकाश सिंह

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी/भटवाड़ी :  अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में भी आपात काल के समय हो पायेगा एक्सरे यह जानकारी पीएचसी प्रभारी डॉ वेद प्रकाश सिंह ने दी है।
      उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में यह एक्सरे मशीन 2021 में आ गयी थी कुछ तकनीकी कारणों से इसे सुचारू नही कर पाया था विगत कुछ दिनों से इस मशीन के द्वारा सफलता पूर्वक एक्सरे फ़िल्म निकाली जा चुकी है। उन्होंने बताया कि अब आपाल काल के समय मे पीएचसी भटवाड़ी में भी ग्रामीणों को एक्सरे की सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार