मानव तस्करी रोकने को लेकर कार्यशाला आयोजित

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : चाइल्ड हेल्पलाइन व एशिया फाउंडेशन के तत्वावधान में जिला सभागार उत्तरकाशी में विश्व मानव तस्करी निरोध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं और बच्चों की तस्करी पर कैसे रोक लगे इस बारे में गहन मंथन हुआ।
          पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में चाइल्ड हेल्पलाइन , महिला हेल्पलाइन , पुलिस मानव तस्करी यूनिट , प्रोबेशन विभाग , जिला बाल सरक्षण इकाई , बाल कल्याण समिति , किशोर न्याय बोर्ड , स्वयं सेवी संस्था के सदस्यों ने प्रतिभाग कर मानव तस्करी की रोकथाम को लेकर एक अभियान की शुरुआत कर दी गयी है । चाइल्ड हेल्पलाइन के दीपक उप्पल ने बताया कि यह अभियान 30 जुलाई 2023 से 11 जनबरी 2024 तक मानव तस्करी जागरूकता रूप में चलाया जाएगा। जिसका उद्देश्य बच्चो को हिंसा मुक्त माहौल बनाना है। सीओ प्रशांत कुमार ने चर्चा करते हुए कहा कि इस अभियान में सभी एजेंसियों , सामाजिक संगठनों को आगे बढ़कर सफल बनाने को लेकर कार्य करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि जिले के जिन गांवों से मानव तस्करी की गतिविधियों की सूचना मिले उन गांवों के जिम्मेदार ब्यक्तियो पर उचित कार्यवाही होगी जिसके लिए पूर्व में ही चेतावनी पत्र दे दिया जाएगा। यदि ग्रामीण मानव तस्करी रोकने में अक्षम है तो उन्हें सक्षम अधिकारी या संस्था को सूचना देनी होगी। इस अभियान में मूल रूप से गैर राज्य विवाह और बाल श्रम तस्करी को देखा जाएगा। रिपोर्टिंग तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी यशोदा बिष्ट ने कहा कि बच्चो के प्रति धरातल पर काम कर रही संस्थाओं और उनके माता पिता को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे।
            कार्यशाला में महिला हेल्पलाइन प्रभारी गीता नागेंद्र दत्त, बाल कल्याण समिति से उत्तम गुसाईं , समिता चौहान , किशोर न्याय बोर्ड से सुरेश पंवार , ऋतु राणा , सरक्षण अधिकारी हिमानी पंवार , चाइल्ड हेल्पलाइन से अनूप रतूड़ी,किरन , शुभम आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार