गुरिल्ला जन जागरण रथ यात्रा का उत्तरकाशी में गुरिल्लाओं ने किया जोरदार स्वागत

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  गुरिल्ला जन जागरण रथ यात्रा पहुँची उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय पहुँचने पर  गुरिल्लाओं ने रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया। गुरिल्लाओं ने डीएम के माध्यम से हिम प्रहरी योजना एवं वाइब्रेंट विलेज योजना का कार्यक्षेत्र व मानदेय बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
           अल्मोड़ा जिले में एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं के आंदोलन को 5001 वा दिन पूरा होने पर गुरिल्लाओं ने सम्पूर्ण उत्तराखंड में रथ यात्रा का शुभारंभ किया रथ यात्रा उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से होते हुए उत्तरकाशी पहुँची यहां पर गुरिल्लाओं ने रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया। 
      तय कार्यक्रम के अनुसार एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एकत्रित हुए जहां से जुलूस की सकल में उत्तरकाशी शहर के अलग जगहों से होकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुँचे यहां पर पहुँचकर गुरिल्लाओं ने एक आम सभा कर लंबे समय से लंबित अपनी माँगो को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। प्रशिक्षित गुरिल्लाओं का कहना है कि इस समय सरकार के साथ आरपार की लड़ाई है यदि राज्य और केन्द्र की सरकारों के द्वारा गुरिल्लाओं के हक में फैसला नही लिया जाता है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
          ज्ञापन भेजने वालो में ब्रम्हानंद डालाकोटी,महाबीर रावत,भूपेंद्र सिंह,बलवंत रावत,प्रथम राणा,नरोत्तम लाल,चमन लाल,राजपाल पोखरियाल,सुरेश पोखरियाल,ध्रुव नोटियाल, जगमोहन पंवार,,शैलेन्द्र राणा,हरदीप पंवार,अनिता,ललित पोखरियाल, जसीला राणा,रजनी भट्ट,राजेश्वरी देवी सुनीता,कुसुम आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार