उत्तरकाशी के आराकोट में लब जेहाद के नए मामले के प्रकाश में आने पर भड़के ग्रामीण

राजेश रतूड़ी
मोरी/उत्तरकाशी :  पुरोला में लव जेहाद का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ कि मेरी तहसील में मुजफरनगर के रहने 
वाले समुदाय विशेष के युवक नवाब ने दो नाबालिग लड़कियों को भगाए जाने का दूसरा मामला प्रकाश में आने से क्षेत्र में शनशनी फेल गयी है। युवतियों की माता पिता ने जिसकी लिखित तहरीर चौकी प्रभारी आराकोट को दे दी है।
           बतादे आराकोट (किराणु) निवासी विष्णु थापा पत्नी प्रेम थापा ने मुस्लिम समुदाय के एक युवक पर अपनी दो नाबालिग बेटियों को भगाए जाने की लिखित तहरीर देकर कारवाही करने की माँग की है। तहरीर में उन्होंने लिखा है कि यह युवक  ऑनलाइन के माध्यम से लड़कियों से चेटिंग करता था और मुंबई में काम दिलाने के बहाने बहला फुसला कर भगाने की फिराक में था। उनको जैसे ही इसकी भनक लगी तो उन्होंने  पीछा करते हुए त्यूणी के पास स्थानीय लोगो के सहयोग से इस युवक को नाबालिग लड़कियों के  साथ पकड़ लिया गया है। तथा इस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है।
           वही जब मोरी थाने के एसआई मोहन कठैत से युवक की गिरफ्तारी की बात पूछी तो उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है युवक के गिरफ्तारी से इनकार कर  पड़ताल जारी होना बताया है।
           

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार