बिजली गुल होने सेअंधेरे में डूबा है गंगोत्री धाम ,धाम में व्यवस्याओँ की खुली पोल

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम की व्यवस्थाओं की पोल तब खुलती है जब दो दिनों से धाम में पानी और बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। वगंगोत्री धाम के व्यापारी सतेंद्र सेमवाल,संजय सेमवाल ने।बताया कि आय दिन धाम में बिजली और पानी गुल हो जाता है। उन्होंने बताया कि पानी की की आपूर्ति सुचारू हुई तो बुधवार दिन से ही  फिर से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी हुई है जिस कारण धाम में आनेवाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विधुत आपूर्ति बाधित होने की बात जब यूपीसीएल के ईई मनोज गुसाईं से पूछा तो उन्होंने बताया कि जल विधुत निगम की लाइन पर फॉल्ट है कबतक ठीक होगा पता नही। तबतक धाम में आनेवाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगो को अंधेरे में ही रहना होगा।
     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार