योगाभ्यास कर मनाया विश्व योग दिवस

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्तरकाशी जिले की सभी तहसीलों ,विकासखण्डों में योगाभ्यास कर मनाया गया। गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के साथ ही विभिन्न  स्नान घाटों व जिला मुख्यालय के केदारघाट, कीर्ति इंटर कालेज परिसर में स्थानीय नागरिकों,अधिकारियों एवं कर्मचारियों,आईटीबीपी व मीडिया कर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।
         जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कीर्ति इंटर कालेज परिसर एवं केदारघाट में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया औऱ योगाभ्यास किया। जिले भर में आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ''वन वल्ड, वन हेल्थ'' (वसुधैव कुटुम्बकम) की परंपरा का अनुश्रवण किया गया। तथा विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग कार्यक्रम में लोगों द्वारा योगाभ्यास किया गया। 

     वही दूसरी ओर  गंगोत्री धाम में क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान एवं मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सचिव सुरेश सेमवाल,जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी रत्नमणि भट्ट सहित यात्रियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने योगाभ्यास किया।
       इस दौरान योगाभ्यास में भाजपा नेता विजयपाल मखलोगा,एडीएम तीर्थपाल सिंह,प्रशिक्षु आईएएस अनामिका,पीडी रमेशचंद्र, एसडीएम
चतर सिंह चौहान,मीनाक्षी पटवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएन काला,आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश मोहन राणा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार