स्वच्छता अभियान में 16 बोरो प्लाष्टिक कूड़ा एकत्रित कर रिसाइकिलिंग के लिए भेजा

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला प्रशासन के द्वारा गोपेश्वर मंदिर परिसर व टीचर्स कॉलोनी में सघन स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। 
         स्वच्छता अभियान में 16 बोरे प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित किया गया। इसके साथ-साथ होटल व्यवसाय एवं व्यापार मंडल के सभी सदस्यों एवं व्यापारियों को कूड़ा पृथककीकरण एवं एकत्रीकरण हेतु जागरूक किया गया। 
सचिव जिला विधिक सेवा  प्राधिकरण, उत्तरकाशी श्वेता राणा चौहान सिविल जज (सी.डी) ने जन समुदाय को स्वच्छता के स्तर को बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। उधर गंगोरी से गर्म पानी होते हुए गणेशपुर तक एवं गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों किनारे अव्यवस्थित प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित कर 24 बोरे प्लास्टिक नगरपालिका को उपलब्ध कराया गया इस अवसर पर नगर पालिका परिषद  अधिशासी अधिकारी शिव सिंह चौहान एवं पर्यावरण मित्रों द्वारा भी सहयोग किया गया। 
      स्वच्छता अभियान में एसडीएम चतर सिंह चौहान,पर्यावण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार