भटवाड़ी गाँव के अक्षत राणा ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया क्षेत्र का नाम रोशन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : भटवाड़ी गाँव के अक्षत राणा ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 500 में से 455 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय व पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है अक्षत राणा के घर उनको सफलता के लिए बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
             बतादे अक्षत राणा भटवाड़ी कस्वे में स्थित दयारा क्रिस्चन एकेडमी  में दसवी कक्षा का छात्र है। अक्षत की सफलता को लेकर विद्यालय के अध्यापकों में खुशी की लहर है। अक्षत के पिता पंकज राणा भटवाड़ी में दवा व्यवसाय से जुड़े है तथा माता हेमलता राणा दायरा क्रिस्चन एकेडमी में अध्यापिका है। सामान्य परिवार में जन्मे अक्षत अपनी सफलता से नाखुश है। उन्हें इससे भी अच्छी उम्मीद थी उन्होंने बातचीत में बताया कि इस समय की चूक को वे 12 वी की परीक्षा में और बेहतर अंक लाकर पूरा करेंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के अध्यापकों की मेहनत तथा घर मे भटवाड़ी के वर्तमान बीडीओ डॉ अमित ममगाई के मार्ग दर्शन को बताया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार