भटवाड़ी गाँव के अक्षत राणा ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया क्षेत्र का नाम रोशन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : भटवाड़ी गाँव के अक्षत राणा ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 500 में से 455 अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय व पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है अक्षत राणा के घर उनको सफलता के लिए बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।
             बतादे अक्षत राणा भटवाड़ी कस्वे में स्थित दयारा क्रिस्चन एकेडमी  में दसवी कक्षा का छात्र है। अक्षत की सफलता को लेकर विद्यालय के अध्यापकों में खुशी की लहर है। अक्षत के पिता पंकज राणा भटवाड़ी में दवा व्यवसाय से जुड़े है तथा माता हेमलता राणा दायरा क्रिस्चन एकेडमी में अध्यापिका है। सामान्य परिवार में जन्मे अक्षत अपनी सफलता से नाखुश है। उन्हें इससे भी अच्छी उम्मीद थी उन्होंने बातचीत में बताया कि इस समय की चूक को वे 12 वी की परीक्षा में और बेहतर अंक लाकर पूरा करेंगे। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के अध्यापकों की मेहनत तथा घर मे भटवाड़ी के वर्तमान बीडीओ डॉ अमित ममगाई के मार्ग दर्शन को बताया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्मैक के साथ इंद्रा कालोनी उत्तरकाशी का 1 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा

हिन्दू जनाक्रोश रैली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोक झोक ,स्वामी दर्शन भारती सहित पुलिसकर्मी व प्रदर्शनकारी चोटिल

जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में 10 बेड का रेस्पिरेटरी वार्ड का हुआ उदघाटन