यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर डीएम और एसपी ने ड्यूटी को लेकर जवानो को किया ब्रीफ़

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : यात्रा सीजन में पुलिस और 
जिला प्रशासन का समन्वय स्थापित रहे जिसको लेकर डीएम अभिषेक रुहेला और एसपी अर्पण यदुवंसी ने पुलिस जवानों को ब्रीफ करते हुए शुभकामनाएं दी दोनों अधिकारियों ने जवानों को पर्यटकों के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार करने को कहा था चिन्हित डेंजर जॉन पर तैनात रहकर बाहर से आये यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने में मदद करने के निर्देश दिए। उन्होहो कहा कि ड्यूटी पर कोताही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस की पैनी नजर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स गठित

उत्तरकाशी जिले में उत्तराखंड के दो धाम गंगोत्री और यमुनोत्री पड़ते हैं यात्राकाल के दौरान जिले में देश विदेश से आये पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है। उस दौरान नशे के अवैध कारोबार बढ़ने की असंखा को देखते हुए पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंसी ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (डॉग स्कॉड) का गठन कर जिले के संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
        डॉग स्क्वॉड दस्ते ने मनेरी पुलिस के साथ कोतवाली मनेरी के अंतर्गत पडने वाले गंगोत्री धाम के मुख्य पड़ाव मनेरी, भटवाडी, गंगनानी एवं अस्सी गंगा घाटी मे चिंवा तक संदिग्ध स्थानों पर अवैध नशे एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर सघन चैकिंग अभियान की शुरुआत कर दी गयी है और यह अभियान पूरे यात्राकाल तक चलता रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार