पुलिस छापेमारी में 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब व 10 पेटी बियर बरामद, होटल मालिक गिरफ़्तार

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में लगातर अवैध शराब बिक्री के मामले सामने आ रहे हैं आखिर जिले का आबकारी विभाग क्या कर रहा है या जानबूझ कर आँखे मूंदे हुए है बड़ा सवाल है जिसका जवाब आबकारी विभाग के आलाधिकारी के पास है।
               बीती रात्रि एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान व सीओ पुलिस के नेतृत्व में टीम ने गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गनेशपुर स्थित होटल जय श्रीकाशी विश्वनाथ में छापेमारी के दौरान 23 पेटी अंग्रेजी शराब व 10 पेटी बियर बरामद हुई है टीम ने होटल मालिक हेमराज बिष्ट पुत्र उमेश बिष्ट के खिलाप मनेरी थाने में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाही गतिमान है। पुलिस कप्तान ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को लगातर अवैध शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी।  यात्रा सीजन के दौरान अवैध गतिविधयां न हो जिसको देखते हुए यह कारवाही की गई है।

           

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार