सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस पार्टी उठाएगी जनहित के मुद्दों को : प्रीतम सिंह

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :  बाड़ाहाट कु थोलू" मे बतौर मुख्य अतिथि उत्तरकाशी पहुँचे चकराता विधायक प्रीतम सिंह, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, पूर्व विधायक राजपुर रोड राजकुमार व गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का जिला पंचायत अश्यक्ष दीपक बिजल्वाण व जिला पंचायत के सदस्यों ने उत्तरकाशी पहुँचने पर स्वागत किया।
          पी0डब्ल्यू0 डी0 गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हर मोर्चे पर उत्तराखंड सरकार विफल है । उन्होंने युकेएसएसएससी व युकेपीएससी पेपर लीक मामले में वर्तमान सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार दोनों मामलों की जाँच सीबीआई से न करवाकर मुख्य आरोपियों को बचाने की कोशिश में लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुप नही बैठेगी सड़क से लेकर सदन तक सभी मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी।
          पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भी महंगाई, भ्र्ष्टाचार,बेरोजगारी ,बस अड्डे,कूड़ा निस्तारण, जिले में लेट लतीफी से तिलोथ,सोरा,जोशियाड़ा आदि कई स्थानीय मुद्दों में काम न होने से नराराजगी जताई तथा चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वादों को याद दिलाकर कहा कि विधानसभा की जनता ने अपार बहुमत से जिताया है उस पर अमल न करके सरकार जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है। जिसका जवाब जनता आनेवाले समय मे जरूर देगी। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार