"बड़ाहाट कु थोलु" में शनिबार की साम रही गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के नाम , सैकड़ो की संख्या में नेगी दा को सुनने उत्तरकाशी पहुँचे ग्रामीण

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी :   "बाड़ाहाट कु थोलु" उत्तरकाशी मेले में शनिवार की साम उत्तराखंड के प्रशिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के नाम रही नेगी दा के गीतों को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग उत्तरकाशी पहुँचे।
            शनिवार शाम को उत्तरकाशी मेले में नेगी दा के गीतों को सुनने लोग सैकड़ो की संख्या में उत्तरकाशी पहुंचे कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व अन्य जिला पंचायत सदस्यों  ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। भीड़ इस कदर थी कि भीड़ को काबु करने में पुलिस प्रशासन को खाशा पशीना बहाना पड़ा लोग नेगी दा के गीतों में इस कदर दीवाने हो रहे थे कि मंच पर। किसी अन्य के आने पर नेगी.. नेगी..आवाज से अपने चहीते गायक के प्रति भावनाओ को रोक नही पा रहे थे। नेगी दा ने जैसे ही गाना शुरू किया पांडाल के अंदर सभी दर्शन उनके गीत सुनकर झूमते नजर आए। भीड़ को काबु करने के लिए स्वयं नरेंद्र सिंह नेगी को मंच से सभी को धैर्य बनाये रखने की अपील करनी पड़ी। दर्शन नेगी दा के गीतों को सुनने के लिए कार्यक्रम के अंत तक पांडाल में खड़े रहे पांडाल के चारो तरफ दर्शक ही दर्शक नजर आ रहे थे। उन्होंने भी चहीतो निराश नही किया उनकी फरमाइश पर हर वो गीत गाये जिसकी दर्शक फरमाइस करते रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार