"बड़ाहाट कु थौलु" का पांचवा दिन लोक गायक कीर्ति वंसल के नाम रहा ,इनके गीतों पर खूब झूमे दर्शक

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : बड़ाहाट कु थौलु" के पांचवे दिन मेले में क्षेत्रीय गायक कीर्ति वंसल की प्रस्तुतियो दर्शको के बीच खूब तालियां बटोरी और उनके लोक गीतों पर झूमते नजर आए।
         उत्तरकाशी का पौराणिक मेला अपने सुरूर में चढ़ने लगा है दिनों दिन मेलार्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। मेला कार्यक्रम में पांचवे दिन उत्तराखंड के लोक गायक कीर्ति वंसल ने मेलार्थियों को चन्द्री भेजी,चाय की पुड़िया,जीतू बगडवाल आदि गीतों पर दर्शको को झूमने को मजबूर किया तथा छत्रधारी नाग देवता व विश्वनाथ हारुल गाकर माहौल को भक्तिमय किया इनके गीतो को सुनने के लिए कार्यक्रम पांडाल में सैकड़ो की संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार