"बड़ाहाट कु थौलु" उत्तरकाशी माघ मेले का हुआ आगाज, कण्डार देवता की डोली व हरि महाराज के ढोल के सानिध्य में विधायक सुरेश चौहान ने किया उदघाटन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी  : उत्तरकाशी के पौराणिक "बड़ाहाट कु थोलु" (माघ मेले) का आगाज हो गया है यह मेला 25 जनबरी तक चलेगा मेले का उदघाटन विधायक सुरेश चौहान ने कण्डार देवता,हरि महाराज के ढोल के सानिध्य में किया।
       उत्तरकाशी के आजाद मैदान में वर्षो से लगने वाले पौराणिक माघ मेले का शनिवार को विधिवत उदघाटन हो गया है मेले का आयोजन जिला पंचायत के द्वारा वर्षो से किया जाता है । मेले में जिले की दर्जनों देव डोलिया व देवताओ के निशाण को जिला पंचायत के द्वारा बुलाया गया है जो कि आनेवाले दिनों में मेलार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगी। मेले में सरकारी विभागों के स्टाल भी लगाए गए हैं। जिससे मेलार्थियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। उदघाटन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने सभी जनपद वासियो को मकर संक्रांति की बधाई दी तथा मेले के आयोजन में सभी से सहयोग की अपील की है।

      विधायक सुरेस चौहान ने अपने समबोधन मे उन्होंने कहा कि माघ मेला अपने पौराणिक स्वरूप में सजा है।इसी की साथ जनपद तथा बाहर से आने वाले सैलानियों का मेले में जनपद उत्तरकाशी की ओर से हार्दिक स्वागत किया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने माघ मेला 2023 की सभी जनपद वासियों को शुभकामनाएं दी।साथ ही मेला के भरपूर लुफ्त लेने की बात कही। इसी के साथ उन्होंने कहा कि माघ मेला अपने भव्य रूप से सजा है।

       मेला उद्घाटन में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल,ब्लॉक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत,सीडीओ गौरव कुमार तथा जिला पंचायत सदस्य एवम नगर पालिका बाड़ाहाट के सभासद मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार