सीडीओ गौरव कुमार ने जिला योजना वर्ष 2022-23 की योजनाओं की समीक्षा की , अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जिला सेक्टर, राज्य सेक्टर, केन्द्रपोषित एवम वाह्य सहायतित योजनाओ 2o22-23 योजनाओं की समीक्षा बैठक लेते हुए सीडीओ गौरव कुमार ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
         मुख्य विकास अधिकारी ने जल संस्थान को निर्देशित करते हुए कहा जिन कार्य दायी संस्थाओ का भुगतान लंबित है उन्हें समय से भुगतान करे, पीएमजीएसवाई के द्वारा निर्माणधीन मोटर मार्गो को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
     उन्होंने रेखीय विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों  के पास जिला योजना की धनराशि अवशेष है उक्त धनराशि को समर्पित करने की प्रक्रिया करें ताकि जिन विभागों को धनराशि की आवश्यकता हो उन्हें उक्त धनराशि आवंटित की जा सके। साथ ही उन्होंने जिला अर्थ सांख्यकी अधिकारी को निर्देश दिए कि जिला योजना की तीसरी किश्त सम्बंधित विभागों को आवंटित करे।

        बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर,मुख्यचिकित्सा चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार कुकरेती,जिला विकास अधिकारी के.के.पंत, जिला अर्थ एवम सांख्यकी अधिकारी चेतना अरोड़ा,महा प्रबंधन उद्योग शैली डबराल,जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा एवम अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार