भास्करेश्वर महादेव मंदिर के कपाट बंद , 18 फरबरी को महाशिवरात्रि के दिन होंगे श्रद्धालुओं को स्वयं भू लिंग के दर्शन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : भटवाड़ी क्षेत्र के प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए हैं आनेवाली महा शिवरात्रि को श्रद्धालुओं को दर्शन हो पाएंगे स्वयं भू शिवलिंग के।
       हर वर्ष मकर संक्रांति के दिन भटवाड़ी के प्रसिद्ध भास्करेश्वर महादेव मन्दिर के कपाट बंद कर दिए जाने की परंपरा है। मन्दिर के पुजारियों व गाँव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर मन्दिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। आनेवाली 18 फरबरी महा शिवरात्रि को पुनः विधिविधान के साथ ग्रामीणों की मौजूदगी में कपाट खोल दिए जाएंगे। उत्तरकाशी जिले में मात्र एक ऐसा शिव मंदिर है जिसके कपाट 1 माह के लिए बंद कर दिए जाते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार