बीआरओ केम्प तेखला में हुआ स्वेच्छिक रक्तदान व स्वाथ्य शिविर का आयोजन

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के द्वारा बीआरओ कार्यालय तेखला  मे स्वास्थ्य शिविर व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया।  शिविर में बीआरओ   के 36 स्वैच्छिक रक्त दाताओं ने  रक्तदान किया एवं 43 अन्य लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकरण करवाया।

  स्वास्थ्य शिविर में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी के वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर पी एस पोखरियाल व बीआरओ की डॉक्टर मेजर संगीता ने 64 मरीजों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करने वाले रक्त दाताओं को प्रमुख अधीक्षक डॉ बी एस रावत के द्वारा को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह  भेंट किए हैं |
उक्त शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान  करने वाले रक्तदाता कमांडर राजेश राय, मेजर एन नरूला, लेफ्टिनेंट कुलदीप वशिष्ठ, लेफ्टिनेंट ए एन सिंह , लेफ्टिनेंट प्रशांत पाटिल, नर्सिंग असिस्टेंट संदीप कुमार जी आदि रक्त दाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

शिविर में ब्लड बैंक वरिष्ठ टेक्निशियन मनोज नौटियाल साथ में प्रदीप चौहान और पवन सेमवाल आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार