मानवाधिकार दिवस पर विधिक शिविर आयोजित

सुनीता सेमवाल
उत्तरकाशी : मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की और से कोर्ट रॉड स्थित दक्ष कोचिंग सेंटर में विधिक शिविर का आयोजन किया। 
   शिविर में प्राधिकरण की ओर से रिटेन अधिवक्ता प्रवीन सिंह,पीएलवी कल्पना ठाकुर व राजेश रतूड़ी ने छात्र छात्राओं को मानवाधिकार,साइबर अपराध व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैसे सेवा प्रदान करता है के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रिटेन अधिवक्ता ने ने छात्रों को संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा छात्रों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने को कहा। पीएलवी कल्पना ठाकुर ने छात्रों को साइबर अपराध व उससे होने वाली ठगी से सजग कैसे रहे के बारे में जानकारी साझा की ,पीएलवी राजेश रतूड़ी ने छात्रों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण क्या है इसके क्या उद्देश्य है तथा आम जन मानस इससे कैसे सेवा ले सकता है इसकी बारीकियों से रूबरू करवाया।  शिविर के दौरान कोचिंग संचालक धर्मपाल परमार ने कोचिंग सेंटर में टेस्ट के दौरान प्रथम,द्वितीय व तृतीय छात्रों को पीएलवी राजेश रतूड़ी के हाथों से पुरष्कृत कर सम्मानित करवाया ताकि अन्य छात्रों को इससे प्रतिस्पर्धा करने की प्रेरणा मिल सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार