एन0आई0ई0पी0वी0डी0 देहरादून में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

सुमन बासकंडी
देहरादून : राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी), देहरादून में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून डॉ० हिमांग्शु दास के निर्देशन में  संविधान दिवस के अवसर पर   राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून द्वारा आईएमएस यूनिसन के डीन डाॅ.आशीष वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में डॉ वर्मा ने सभी दृष्टि दिव्यांगजनों को भारत के संविधान के विषय में विस्तार से बताया। साथ ही संस्थान के कम्युनिटी रेडियो स्टेशन 91.2 Nivh Hello Doon ने इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया  जिसमें गीत एवं कविता प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया  प्रथम पुरस्कार विजेता बने अमित रंजन द्वितीय पुरस्कार जीता सोनम कुमारी व तृतीय पुरस्कार विजेता रहे सौरव गुर्जर | इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, प्रशिक्षणार्थी व शोधार्थी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार