धनुष खण्डन व परशुराम लक्ष्मण संवाद रहे आदर्श युवा रामलीला में आकर्षण का केंद्र , अनिल नौटियाल व गंगा पण्डित की युगल जोड़ी ने अपने अभिनय से दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : युवा आदर्श रामलीला में धनुष खण्डन के दृश्य को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से लोगो का हुजूम उमड़ा।  राम के किरदार में अनिल नौटियाल व सीता के किरदार गंगा पण्डित की युगल जोड़ी ने अपने अभिनय से दर्शकों को मन्त्र मुग्ध किया।
विकास भवन में 28 अक्टूबर को रामलीला का उदघाटन हुआ था। अन्य वर्षो की भांति इस समय रामलीला समिति ने पात्र चयन का विशेष ध्यान रखा है महिला पत्रो का किरदार महिला ही निभा रही है।
रामलीला मंचन के तीसरे दिन धनुष खण्डन में आये देश देश के राजाओं ने अपनी मिमिक्री से  दर्शकों को खूब हंसाया दूसरी और धनुष खण्डन के पश्चात राम और सीता के जय माला के गायन जुगलबंदी संवाद को दर्शको ने खूब सराहा राम सीता के गायन पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। रामलीला में अंतिम संवाद लक्ष्मण परशुराम संवाद आकर्षण का केन्द्र रहा जिसमें लक्ष्मण के किरदार महेंद्र पंवार के अभिनय को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार