ब्रम्ह मुहूर्त में सांगोपांग विधि से हुआ माँ गंगा का पूजन कपाट बंद होने में कुछ ही घण्टे शेष

 रतूड़ी 
उत्तरकाशी : विश्व प्रसिद्घ गंगोत्री धाम के कपाट मुहूर्त के अनुसार ठीक 12 बजकर 1 मिनट पर बंद कर दिए जाएंगे शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखवा) में होंगे श्रद्धालुओं को माँ गंगा की भोग मूर्ति के दर्शन यह जानकारी श्री ५ मन्दिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि गंगोत्री धाम के कपाट बंद किये जाने को लेकर मन्दिर समिति ने पूरी तैयारियां कर चुकी है।
फोटो मुखीमठ मन्दिर
आज सुबह ब्रम्ह मुहूर्त पर माता भगवती गंगा की मन्दिर के रावल द्वारा सांगोपांग विधि से पूजन किया इसके बाद श्रद्धालुओं ने माता के निर्वाण दर्शन किये ठीक 12 बजे गंगा सहस्त्रनाम पाठ के साथ कपाट बंद किये जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार