शोक समाचार : पत्रकार चिरंजीव सेमवाल को मातृ शोक

गंगोत्री मेल ब्यूरो
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी प्रेस क्लब के अध्यक्ष व सरुताल सन्देश के संपादक चिरंजीव सेमवाल की माता दिवंगत सुन्दरी देवी पत्नी रामकृष्ण सेमवाल ग्राम सरनोल तहसील बड़कोट का महंत इंद्रेश अस्पताल में हृदय गति रुकने से देहांत हो गया है। इन्होंने शनिबार  रात 10 बजे अंतिम सांस ली इनका अंतिम संस्कार हिन्दू रीति के अनुसार 16 अक्टूबर को हरिद्वार में किया जाएगा। इनके पार्थिक शरीर की अंतिम यात्रा 8 बजे मोक्ष घाट हरिद्वार के लिए रवाना होगी।
उत्तरकाशी जिले के सभी पत्रकारों ने प्रेस क्लब अध्य्क्ष चिरंजीव सेमवाल की दिवंगत माता के निधन पर गहरा शोक ब्यक्त किया है। रविबार को इनके निधन पर शोक सभा का आयोजन होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार