रन फॉर आर्मी 5 किमी दौड़ का आयोजन हुआ

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के द्वारा रविवार को अलग अलग आयु वर्ग महिला व पुरुषों के लिए पाँच किमी की रन फॉर आर्मी दौड़ का आयोजन किया जिसमे अलग अलग उम्र के पुरुषों और महिलाओं ने अंडर-14,अंडर-16,अंडर-30,अंडर-40,अंडर-50 उम्र के प्रतिभागी व स्कूली बच्चौ ने हिस्सा लिया। दौड़ को कलक्ट्रेट परिसर से समिति के सरक्षक मेजर आरएस जमनाल ने हरी झंडी देकर रवाना किया। जो ‌तेखला पुल से मांडो रोड से होकर तिलोथ पावर हाउस पर जाकर समाप्त हुई।  इस अवसर पर विश्वनाथ पुर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर ‌बिरेन्द सिंह, जयानन्द जोशी सचिव हवालदार बलबीर सिंह  मिडिया प्रभारी गोपेश्वर प्रसाद भट्ट आदि मोजूद रहे 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार