"विश्व मस्तिष्क पक्षाघात दिवस" पर एन0आई0वी0एच0 देहरादून में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में "विश्व मस्तिष्क पक्षाघात दिवस" के अवसर पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ  जिसमे संस्थान के निदेशक डॉ हिमाग्शु दाश ने मस्तिष्क पक्षाघात से ग्रसित बच्चे को समाज ,उनके माता पिता को इन्हें समाज में समान अधिकार और अवसर प्रदान करने के बारे में प्रेरित किया गया । जिसमे क्रॉस डिसेबिलिटी शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र के प्रभारी विशेषज्ञों  ने कार्यशाला में आये अभिभावकों को मानसिक दिव्यांग बच्चों को समाज के साथ साथ कैसे चलना और किया तरह से उनके अधिकारों को सुरक्षित करना है के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार