डीएम अभिषेक रूहेला ने किया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़ा पृथककीकरण पखवाड़े का शुभारंभ

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने उत्तरकाशी के सभी नगर वासियों से आह्वान किया है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता के प्रति अपने आप एवं अपने आस- पास के लोगों को जागरूक करें l इस अभियान में सभी की जन सहभागिता जरूरी है l जिसको लेकर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़ा पृथककीकरण पखवाड़े का शुभारंभ किया गया है
 
स्वच्छता अभियान के तहत वार्ड नंबर- 2 से जन समुदाय को जागरूक करते हुए नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में लोगों को जागरूक किया गया l  नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के सभी 11 वार्डों में तथा अन्य सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में भी 5 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 तक स्वच्छता पखवाड़ा निरंतर जारी रहेगा l  सभी वार्डों में नोडल अधिकारी तैनात  किए गए हैं  l पर्यावरण मित्रों एवं स्कूली छात्र- छात्राओं द्वारा प्रत्येक वार्ड में गीला एवं सूखा कूड़ा अलग-अलग प्रबंधन करने को लेकर आमजनमानस को जागरूक किया जाएगा l सूखे कूड़े को नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों को उपलब्ध करवाने व गीले कूड़े को जैविक खाद के रूप में उपयोग करने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है l


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार