भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजीव शर्मा ने एन आई वी एच देहरादून का किया निरीक्षण


राजेश रतूड़ी
देहरादून :  एन आई वी एच राजपुर रोड देहरादून में भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव  राजीव शर्मा ने  संस्थान के विभिन्न विभागों जैसे आदर्श विद्यालय, बोलता पुस्तकालय, राष्ट्रीय ब्रेल लाइब्रेरी, शीघ्र हस्तक्षेप विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, प्रशिक्षण केंद्र व मूल रूप से संस्थान एवं देश के प्रथम ब्रेल प्रेस आदि विभागों का निरीक्षण किया।संस्थान के निदेशक डॉ हिमांशु दास ने सयुक्त सचिव को संस्थान में चल रही सभी विभागों की सभी गतिविधियों से अवगत कराया।
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार