आयुष्मान भारत दिवस पर आयुष्मान भारत योजना का प्रतिरक्षण दिया

राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी : अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज, उत्तरकाशी में शुक्रवार को आयुष्मान भारत दिवस मनाया गया l  जिसमें नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, प्रधानाचार्य तथा अध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

डाॅ0 शैलेन्द्र बिजल्वाण ने उपस्थित सभी को आयुष्मान भारत योजना की विस्तृत जानकारी दी। सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया कि  23 सितम्बर 2018 को प्रधानमंत्री  द्वारा इस महत्वकांक्षी योजना का शुभारंभ किया गया। पूरे भारत में उत्तराखण्ड राज्य पहला ऐसा राज्य है जहाँ पर सभी नागरिकों को भर्ती होने पर सभी सरकारी चिकित्सालयों एवं पंजीकृत निजी चिकित्सालयों में रू0 05 लाख तक का निःशुल्क इलाज अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना लागू की गई है। साथ ही सभी छात्राओं से अपील की गई कि वे अपने परिवार एवं गांव के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करें एवं योजना के लाभ के संबंध में जागरूक करें। तथा जानकारी दी गई कि विगत 15 से 30 सितम्बर तक जनपद में आयुष्मान भारत पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान/गोल्डन कार्ड से वंचित सभी नागरिक उक्त पखवाड़े के दौरान अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाकर अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्रों/काॅमन सर्विस सेंटर अथवा जिला चिकित्सालय/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर कार्ड बना सकते हैं।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक हरदेव राणा, जिला आईईसी मैनेजर,  अनिल बिष्ट, जिला सलाहकार, ज्ञानेन्द्र पवांर आदि मौजूद रहे 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हमेशा के लिए चिर निंद्रा में सो गई टकनौर क्षेत्र की आवाज :,दिवंगत जगमोहन रावत को नम आंखों से सैकड़ों लोगों ने दी विदाई

हिटाणू गांव के ग्रामीणों ने हॉट मिक्स प्लांट व स्टोन क्रेशर लगने का लम्बे समय से कर रहे विरोध ,उत्तरकाशी कल्कट्रेट परिसर में की नारेबाजी

मातली : राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं की हो रोकथाम ,ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार